सारंगढ़ विधान सभा के लोकप्रिय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े को यैसे ही लोकप्रिय विधायक नहीं कहते और लोगों के मसिहा नहीं कहते वे अपने हजार काम छोड़कर अधिकतर गरीबों के सुख दूख में हमेशा खड़े मिलते हैं और अपने क्षेत्र के लोगों का मनोबल बढ़ाते हैं। विवाह लग्न में अचानक सारंगढ़ पहुंच गये वहीं अचानक सारंगढ़ विधायक को अपने सामने पाकर खीरसागर परिवार की खुशी से समा न सके खीरसागर परिवार सोचा ही नहीं था उनकी सुपुत्री के विवाह लग्न समय उनके घर उनके विधायक पधारेंगे ।खीरसागर का कहना था उनकी सुपुत्री के विवाह लग्न में उनका विधायक उपस्थित होकर उनकी खुशी दो गुना हो गया वहीं सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने ग्राम साराडीह निवासी खीर सागर सदावर्ती जी के सुपुत्री रिंकी से भेंट कर बिटिया को गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने पर आशीर्वाद दी