अशोका पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया “जन्माष्टमी पर्व


अशोका पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया “जन्माष्टमी पर्व”
स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में आज दिनाँक-16/08/2025(शनिवार) को “श्री कृष्ण जन्माष्टमी” का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मान. डॉ. संजय कन्नौजे(जिलाधीश,जिला-सारंगढ़ बिलाईगढ़),विशिष्ट अतिथि के रूप में मान.श्रीमती सीमा कन्नौजे, सम्माननीय अतिथि के रूप में श्री राजेश अग्रवाल(संरक्षक एपीएस),श्री संजय भूषण पाण्डेय(सीईओ, एपीएस),श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल(संचालक, एपीएस) मंचासीन रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों के द्वारा श्री कृष्ण भगवान जी के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा-अर्चना के साथ किया गया।विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए स्वागत किया गया।विद्यालयीन छात्रा श्रुति पटेल के द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई।मान. कलेक्टर महोदय जी ने अपने उद्बोधन में भगवान श्री कृष्ण जी के जीवन से संघर्ष करते हुए विजयश्री को पाने की कला को आत्मसात करने की बात कही।बच्चों के द्वारा राधा-कृष्ण के वेशभूषा में आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।विद्यालय के बच्चों के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हुए लगभग बीस फीट ऊपर रखे मटके को सुंदर पिरामिड बनाते हुए फोड़ने में सफलता पाई।विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा भी पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ा गया।मान. मुख्य अतिथि महोदय एवं विशिष्ट अतिथि महोदया को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।मान. कलेक्टर महोदय जी के द्वारा सभी बच्चों के लिए फलाहार की व्यवस्था की गई थी जिसे सभी बच्चों को बांटा गया।अंत में सभी को प्रसाद वितरण करते हुए प्राचार्य महोदय श्री जे. मिश्रा जी के द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।