October 12, 2025

dainik

RAIGARH ANCHAL

खरीफ वर्ष 2025 में धान विक्रय हेतु समस्त कृषकों का एग्रीस्टेक पंजीयन होना अनिवार्य है

Spread the love

खरीफ वर्ष 2025 में धान विक्रय हेतु समस्त कृषकों का
एग्रीस्टेक पंजीयन होना अनिवार्य है

दिनांक 13.08.2025 को कलेक्टर डॉ. संजय कनौजे सारंगढ़ की अध्यक्षता में विकासखण्ड सारंगढ़, बरमकेला, बिलाईगढ़ के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं समस्त समिति प्रबंधकों का एग्रीस्टेक कृषक पंजीयन के संबंध में संयुक्त समीक्षा बैठक लिया गया। जिसमें कलेक्टर महोदय द्वारा बताया गया कि इस वर्ष धान विक्रय हेतु जिले के समस्त कृषकों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन होना अनिवार्य है। जिले में पिछले वर्ष 84559 कृषकों द्वारा धान विक्रय किया गया था। जिसमें 74551 कृषकों का एग्रीस्टेक पोर्टल में कृषक पंजीयन हो गया है एवं शेष 10008 कृषकों का शत-प्रतिशत पंजीयन पूर्ण करने हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से डोर-टू-डोर सर्वे कर कृषकों का सी.एस.सी एवं समिति के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर पंजीयन कराने का निर्देश दिये गये है। एकीकृत किसान पोर्टल में धान विक्रय हेतु नवीन पंजीकृत कृषक का भी एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन किया जाना है। उक्त बैठक में कृषक उन्नति योजना का भी चर्चा किया गया। जिसमें धान के बदले अन्य एवं उद्यानिकी फसल लगाने वाले कृषकों को 11 हजार रूपये एवं इस वर्ष दलहन-तिलहन-अरहर, उड़द, मूंगफली, तिल, मक्का, लघु धान्य कोदो-कुटकी, रागी आदि फसल उत्पादन करने वाले कृषकों को 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता प्रोत्साहन राशि छ.ग. शासन द्वारा प्रदान किया जावेगा। जिसके तहत् सभी पात्र कृषकों का डाटा गिरदावरी सर्वे में 100 प्रतिशत डाटा एन्ट्री के लिए कहा गया। जिले में खाद आपूर्ति के संबंध में चर्चा किया गया। जिसमें कृषि विकास अधिकारी (निरीक्षक), वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निजी विक्रेताओं पर सतत् निरीक्षण एवं निगरानी हेतु कहा गया। जिससे खाद की कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी को रोक लगाया जा सके साथ ही रासायनिक खाद की कमी को देखते हुए जैविक खाद को बढ़ावा तथा नैनो डी.ए.पी./यूरिया, सुपर फॉस्फेट के उपयोग हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये है। एकीकृत किसान पोर्टल में कैरी फारवर्ड एव नवीन पंजीयन में प्रगति पर चर्चा किया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा इस समीक्षा बैठक में एग्रीस्टेक पोर्टल में कृषक पंजीयन के संबंध में होने वाली परेशानी, तकनीकी पहलुओ, डेटा प्रविष्टि और सत्यापन प्रक्रिया का विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। एग्रीस्टेक परियोजना शासन की प्रमुख योजना हैं। इसके माध्यम से शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने में मदद मिलेगी। बैठक में सभी अधिकारियों को समय सीमा में एग्रीस्टेक पंजीयन करने के स्पष्ट निर्देश दिये है। एग्रीस्टेक पोर्टल से संबंधित परेशानियों के निराकरण एवं सुझाव के लिए जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र रायगढ़ के अधिकारी उपस्थित थे। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर सारंगढ़, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), उप संचालक कृषि, अनुविभागीय कृषि अधिकारी के प्रतिनिधि, सहायक आयुक्त सहकारिता, तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, समिति प्रबंधक/कम्प्युटर आपरेटर एवं क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Open Book

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.