नितिन सुपर स्टार नाइट जगराता कार्यक्रम में झूमे कोसीर क्षेत्रवासी


नितिन सुपर स्टार नाइट जगराता कार्यक्रम में झूमे कोसीर क्षेत्रवासी
विधायक उत्तरी जांगड़े व कोसीर सरपंच राजेंद्र सुमन राव के सहयोग से भव्य जगराता कार्यक्रम हुई आयोजित
मंच से विधायक उत्तरी जांगडे ने क्षेत्रवासियों को नवरात्रि व दशहरा पर्व की दी बधाई
कोसीर।नवरात्रि के पावन अवसर पर मां कुशलाई की पावन धारा में माँ कुशलाई मंदिर में आस्था के सैकङों द्वीप प्रज्ज्वलित हुए हैं जहां सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन भक्तजन पहुंचकर अपनी मनोकामना पूर्ण कर रहे हैं आज नवमी को जवारा विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस तरह पूरे 9 दिन क्षेत्र में भक्तिमय माहौल रहा इस नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम कोसीर अंबेडकर चौक में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े सरपंच श्रीमती सुमन राजेंद्र राव व समस्त ग्राम पंचायत के सहयोग से नितिन स्टार नाईट का भव्य जगराता कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने पहुँच कर आनंद उठाया।