October 12, 2025

dainik

RAIGARH ANCHAL

थाना छुरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 16 पेटी अवैध शराब व बोलेरो वाहन जप्त

Spread the love

थाना छुरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 16 पेटी अवैध शराब व बोलेरो वाहन जप्त

राजनांदगांव। अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत छुरिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना छुरिया पुलिस ने ग्राम पैरीटोला क्षेत्र में नाकाबंदी कर बोलेरो वाहन से 16 पेटी महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। जब्त की गई शराब और वाहन की कुल कीमत लगभग ₹6,53,760/- आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में अवैध शराब परिवहन और बिक्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 28 सितंबर 2025 को थाना छुरिया पुलिस ग्राम पैरीटोला-बम्हनी क्षेत्र में भ्रमण पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि महाराष्ट्र काकोड़ी से देशी शराब की खेप बोलेरो वाहन (क्रमांक CG 07 CP 3015) में भरकर कल्लूबंजारी से छुरिया की ओर लाई जा रही है।

सूचना पर पुलिस टीम ने बम्हनी मेन रोड, पडरामटोला मोड़ के पास नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बोलेरो वाहन से कुल 16 पेटी महाराष्ट्र निर्मित संत्रा प्रीमियम डीलक्स देशी शराब बरामद हुई। प्रत्येक पेटी में 48 पौवा तथा प्रत्येक पौवा 180 एमएल का था। इस प्रकार कुल 138.240 बल्क लीटर शराब पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹53,760/- आंकी गई। वहीं प्रयुक्त बोलेरो वाहन की कीमत लगभग ₹6,00,000/- है। इस प्रकार कुल ज़ब्त माल की कीमत ₹6,53,760/- है।

कार्रवाई के दौरान वाहन चला रहे आरोपी की पहचान इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू पिता – मानिक साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी कल्लुटोला (साल्हेटोला), थाना छुरिया, जिला राजनांदगांव के रूप में हुई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर धारा 34(2), 36 छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि आगामी नवदुर्गा पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु यह अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है।

इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक ओम साहू, सहायक उपनिरीक्षक सत्तू लाल कंवर, आरक्षक असवन वर्मा और धर्मेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही। थाना छुरिया पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Open Book

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.