कोलकाता में कमल का कमाल, इमेज क्राफ्ट में हुए सम्मानित


ईस्टर्न इंडिया का मोस्ट पापुलर ट्रेड शो है इमेज क्राफ्ट
राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफर्स होते हैं शामिल
रायगढ़। शहर के प्रसिद्ध फोटोग्राफर कमल शर्मा ने इस साल भी कोलकाता में आयोजित इंटरनेशन एक्जीविशन ‘इमेज क्राफ्ट 2022 में शामिल होकर वहां अपनी अमिट छाप छोड़ी। राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफर्स के बीच उन्हें मंच पर बुलाकर आयोजक शंकर दास ने मोमेंटो, गुलदस्ता व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। यह इमेज क्राफ्ट ईस्टर्न इंडिया का मोस्ट पापुलर ट्रेड शो है, जिसमें रायगढ़, छत्तीसगढ़ से कमल शर्मा पिछले कई सालों से हिस्सा ले रहे हैं।
इस साल 3 से 5 अगस्त तक नेताजी इंडोर स्टेडियम कोलकाता में इमेज क्राफ्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस साल भी 3 से 5 अगस्त तक किया जा रहा है। ईस्ट जोन फोटो एंड विडियोग्राफी एसोसिएशन के एमडी व आयोजक मिस्टर शंकर दास ने इस शो में शामिल होने के लिए कमल शर्मा को विशेष तौर पर आमंत्रित किया था। उनके आमंत्रण पर व्यस्तता के बावजूद पहले दिन कमल शर्मा इमेज क्राफ्ट में शामिल हुए। इस दौरान उन्हें मंच को संबोधित करने का भी मौका दिया गया, जहां उन्होंने इस ट्रेड शो को फोटोग्राफी के क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक युवा पीढ़ी के लिए अत्यंत ही उपयोगी बताया और फोटोग्राफरों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में फोटोग्राफी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कमल शर्मा को मोमेंटो, गुलदस्ता व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मिस्टर शंकर दास सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि व राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफर मौजूद थे। श्री शर्मा ने बताया कि इस इमेज क्राफ्ट एक्जीविशन के माध्यम से फोटोग्राफी व विडियोग्राफी के क्षेत्र में हो रहे नए-नए आविष्कार व तकनीकी की भी जानकारी मिलती है। आप वहां से अपनी जरूरत व पसंद के मुताबिक कैमरे व फोटोग्राफी, विडियोग्राफी में उपयोग आने वाले अन्य अत्याधुनिक उपकरण भी खरीद सकते हैं। नवोदित फोटोग्राफरों के लिए यह एक्जीबिशन काफी लाभदायक है।