14 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार


राजनांदगांव।आरोपी सचिन कुमार निषाद पिता श्रवण कुमार निषाद उम्र 28 वर्ष साकिन मोहगांव थाना चिल्हाटी के विरूद्व अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर (भापुसे0), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मानपुर श्री पुपलेश कुमार, श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री अर्जुन कुमार कुर्रे़ के दिशा निर्देशन थाना प्रभारी के मार्गदर्शन पर दिनांक 03.08.2022 जरिये मुखबीर सुचना मिला कि जोहरू यादव के घर के पास ग्राम चिल्हाटी सचिन कुमार निषाद 02 डिब्बा में अधिक मात्रा मे शराब रखकर ब्रिकी कर रहा है कि सुचना पर गवाहन व स्टाप के मौके पर पहुचकर घेराबन्दी कर एक सफेद रंग के 10 लीटर वाले प्लास्टिक डिब्बा में करीबन 10 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब एवं एक सफेद रंग के 05 लीटर वाले प्लास्टिक डिब्बा में करीबन 04 लीटर देशी कच्ची महुअरा शराब कुल 14 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 2800/रूपये को जप्त कर कब्जा कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सुचना परिजनो को दिया गया जिसे माननीय न्यायालय ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि कमलेश सिंह बनाफर, सउनि तीजराम साहू, प्र0 आर0 811 बिसेलाल साहू , प्र0 आर0 64 हरिशंकर सिन्हा, आर0 1084 मन्नूराम नेताम, आर0 263 उमेंद पिस्दा का योगदान सराहनीय है।