बस ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार डिप्टी रेंजर की मौत, अक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम


कोंडागांव।नेशनल हाईव 30 में एक तेज रफ्तार बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए घर से ड्यूटी के लिये डिप्टी रेंजर को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बाईक सवार डिप्टी रेंजर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ को देखते हुए बस चालक के द्वारा बस को फरसगांव ले जाकर खड़ा कर दिया गया है। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कांेडागांव जिले के कोहकमेटा निवासी डिप्टी रेंजर तेजराम पुजारी अपने सरकारी निवास में रहते थे। प्रतिदिन की भांति आज गुरूवार की सुबह भी वह धनोरा नाका अपनी ड्यूटी जाने के लिये निकले थे। इसी दरम्यान गुलबापारा सिंघनपुर गांव के पास सड़क पार करते समय पीछे की तरफ से आ रही बस चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया गया। इस घटना में मौके पर ही डिप्टी रेंजर की मौत हो गई। अचानक घटित इस घटना के बाद यहां लोगों की भी काफी भीड़ इकट्ठी हो गई।
आक्रोशित के द्वारा दुर्घटनाकारित बस को रूकवाने की कोशिश की गई परंतु लोगों के गुस्से को देखते हुए बस चालक बस रोकने की बजाए और तेज रफ्तार से बस चलाते हुए मौके से फरार हो गया और आगे जाकर फरसगांव थाना में बस को खड़ी कर दिया गया। बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरी बस में उनके गंतव्य तक भेजा गया है। पुलिस के आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वहीं डिप्टी रेंजर के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवा दिया गया है।