शादी में गए नाबालिगों पर गांव के दबंगों का हमला, एक अधमरी हालत में


शादी में गए नाबालिगों पर गांव के दबंगों का हमला, एक अधमरी हालत में
पत्थलगांव। पंडरीपानी गांव के दर्रापारा इलाके में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे नाबालिग बच्चों पर गांव के दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। जानकारी के अनुसार, बालाझर गांव से पांच नाबालिग बच्चे शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात लगभग 12 बजे गांव के दबंग जामु चौहान अपने 15-20 साथियों के साथ वहां पहुंचे और नाबालिगों पर बेरहमी से हमला कर दिया।
हमले में राम डोम पुत्र विजय राम गंभीर रूप से घायल हुआ और बेहोश हो गया, जिसे परिजनों ने तत्काल पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया। अन्य घायल नाबालिगों में लक्ष्मण डोम, शिवशंकर सिदार, विशाल राठौर और विक्की कंडरा शामिल हैं। हमले के दौरान दबंगों ने बच्चों के दो मोबाइल फोन भी लूट लिए।
बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत तब हुई जब राम डोम का मोबाइल फोन एक लड़की के पास था, जो किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत कर रही थी। इस बात से नाराज होकर लड़की के रिश्तेदार जामु चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्चों पर हमला बोल दिया।
पीड़ित परिजनों ने घटना की शिकायत पत्थलगांव थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में इस घटना के बाद भय का माहौल व्याप्त है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।