October 11, 2025

dainik

RAIGARH ANCHAL

पत्थलगांव में कांग्रेस का “वोट चोर, गद्दी छोड़” कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

त्थलगांव में कांग्रेस का “वोट चोर, गद्दी छोड़” कार्यक्रम आयोजितपत्थलगांव। कांग्रेस द्वारा “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह प्रभारी सुश्री जारिता लैतफलांग की उपस्थिति में हस्ताक्षर अभियान, वोटर अधिकार यात्रा और जनसभा का आयोजन किया गया।सभा को संबोधित करते हुए जारिता लैतफलांग ने कहा कि यदि सरकार में नैतिकता है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में लोकतंत्र की जड़ें कमजोर की जा रही हैं। चुनाव आयोग की स्वतंत्रता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है, क्योंकि अब उसकी नियुक्ति में गृहमंत्री की भूमिका तय कर दी गई है। बिहार में लाखों मतदाताओं के नाम सूची से काटे जाने का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वोट अधिकार यात्रा निकालकर गरीब और आम लोगों की आवाज उठाई, लेकिन भाजपा उन्हें घुसपैठियों का समर्थक बताने में लगी है।प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्रीमती आरती सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने “वोट चोर, गद्दी छोड़” के माध्यम से पूरे देश में लोकतंत्र बचाने का शंखनाद किया है। भाजपा और चुनाव आयोग के गठजोड़ से बनी केन्द्र सरकार को बेनकाब करने की जिम्मेदारी हर कांग्रेस कार्यकर्ता की है। उन्होंने कहा कि यह अभियान गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाना है ताकि जनता को सच्चाई का पता चले कि यह सरकार वोट चोरी से बनी है।जारिता लैतफलांग का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल-माला और गुलदस्ते से स्वागत किया। वोट अधिकार यात्रा हरियाणा पंचायती धर्मशाला से शुरू होकर ब्लॉक ऑफिस, बस स्टेशन होते हुए इंदिरा गांधी चौक पर समाप्त हुई। पूरे रास्ते “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” के नारे गूंजते रहे।कार्यक्रम में भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदेश स्तरीय हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा जनता से वादे तो करती है पर निभाती नहीं। जल, जंगल और जमीन के मुद्दों पर जनता त्रस्त है, जबकि भाजपा सरकार सिर्फ अपनी छवि चमकाने में जुटी है। जनता अब बदलाव के मूड में है और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस के साथ खड़ी है।

Open Book

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.