कोतबा शराब दुकान में चोरी पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार


कोतबा शराब दुकान में चोरी पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
पत्थलगांव चौकी कोतबा क्षेत्र के शासकीय शराब दुकान में चोरी का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त हथौड़ी, चोरी की गई स्कैनर, सीसीटीव्ही कैमरा तथा चोरी की स्कूटी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी हैं –1. भुनेश्वर यादव (22 वर्ष), निवासी कटईपानी(डी), थाना धर्मजयगढ़, रायगढ़।2. संजय कुमार राठिया, निवासी सकरलिया, थाना धर्मजयगढ़, रायगढ़। घटना का विवरण19 अगस्त की रात कोतबा के शराब दुकान का ताला तोड़कर आरोपियों ने अंदर प्रवेश किया और शराब चोरी करने व दुकान की सामग्री को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की। पुलिस की गाड़ी आते देख आरोपी एक काली स्कूटी से भाग निकले, लेकिन स्कूटी छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गए। मौके से 36 बोतल शराब, स्कूटी और चोरी की सामग्री बरामद की गई। जांच और कार्रवाईसीसीटीव्ही फुटेज, छोड़ी गई स्कूटी और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित किया। मुखबिर की सूचना पर रायगढ़ जिले में घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कोतबा में चोरी का प्रयास और क्षेत्र में हुई एक अन्य स्कूटी चोरी की घटना को भी स्वीकार किया। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 331(4), 305(1), 324 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी ने कहा कि पुलिस टीम ने प्रोफेशनल तरीके से काम करते हुए चोरी का प्रयास करने वाले आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से चोरी की सामग्री बरामद की।