भरी बारिश में छतरी लेकर सड़क पर निकले सैंकड़ों लोग , बीच सड़क पर धरना , देखिये वीडियो ,पढिये पूरी खबर


भरी बारिश में छतरी लेकर सड़क पर निकले सैंकड़ों लोग , बीच सड़क पर धरना , देखिये वीडियो ,पढिये पूरी खबर
पत्थलगांव जशपुर जिले के बगीचा मे जनता ने खोल दिया मोचा यहाँ भारी बारिश के बीच नगरवासी छाता लेकर सड़क पर उतर गए है और चक्का जाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि सड़क जाम करने वाले वार्ड नम्बर 3,4,और 5 के निवासी हैं। ये सड़क चौड़ीकरण की माँग काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं लेकिन आजतक इनकीं कोई सुनवाई नही हुई नतीजतन इन बस्तियों में न तो एम्बुलेंस प्रवेश कर सकती है न ही फायर विग्रेड ।
इसी मुद्दे को लेकर आज नगरवासी आंदोलित होकर सड़क पर उतर आए और सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर बगीचा बस स्टैंड में चक्का जाम कर दिया है ।
Open Book