कोल्ड स्टोरेज की छत से गिरने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

कोल्ड स्टोरेज की छत से गिरने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
पत्थलगांव। पत्थलगांव के पालीडीह स्टोरेज में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दीपक सिदार नामक एक युवक की ऊंची छत से गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी जान चली गई। बता दे की मृतक युवक की लाश को पत्थलगांव अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हो गए थे जबकि इस मामले में संबंधित को मानवता दिखाते हुए कम से कम घायल का इलाज कराया जाना था बता दे कि जब युवक छत से गिरा तब उसकी सांसे चल रही थी परंतु उसे सही समय पर इलाज हेतु नहीं ले जाने से उसकी सांसे थम गई। फिलहाल परिजनों ने इस घटना को हादसा है या फिर और कोई मामला इस बात को लेकर संदेह जताना शुरू कर दिया है। घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है।शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ कोल्ड स्टोरेज में कार्यरत दो कर्मचारियों द्वारा मृतक युवक की लाश प
त्थलगांव अस्पताल में छोड़कर फरार हो जाने घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कारवाई में जुटी है। पुलिस अब यह जांच रही है कि यह हादसा था,या कुछ और घटनास्थल पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर विचार कर रही है।