ननसिया हाई स्कूल में ‘नवसृजन’ समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

ननसिया हाई स्कूल में ‘नवसृजन’ समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
रायगढ़ – विगत 25 जुलाई 2024 को ग्राम ननसिया के हाई स्कूलि में नवसृजन शिक्षा एवं जनसेवा समिति एवं द्रोपदी फाउण्डेशन रायगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रूप में 100 से अधिक पौधे (छायादार) का रोपण छात्र छात्राओं एवं शाला के स्टाफ द्वारा पूरे उत्साह के साथ किया गया। हाई स्कूल ननसिया की प्रिन्सीपल श्रीमति कल्याणी पाण्डे उल्लेखनीय सहयोग मिला तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसे किसी भी सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों में अपने व पूरे स्टाफ के साथ भरपूर सहयोग देगीं।
यहाँ यह उल्लेखनीय है द्रोपदी फाउण्डेशन के श्री सुनिल अग्रवाल के सहयोग के बिना ‘नवसृजन’ समिति द्वारा इतने वृहद रूप से इस कार्यक्रम को संचालित करना संभव नही था। नवसृजन संस्था दिल से द्रोपदी फाउण्डेशन का आभार प्रकट करता है। विशेष रूप् से श्री राम यादव जी का उलेख करना भी जरूरी है। जिन्होने केवल पौधें की उपलब्धता सुनिश्चित की बल्कि स्वयं भी उपस्थित रह कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
इस वृक्षारोपण में स्कूल के स्टाफ श्रीमति कल्याणी पाण्डे के अतिरिक्त शिक्षकगण श्रीमति कविता मिश्रा, श्रीमति रंजना मिश्रा, श्रीमति तरन्मुम खान, शिवनारायण नायक, डोलेनारायण पटेल, श्री मायधर पटेल, रचना भगत, रोहणी वैष्णव, नन्दना यादव, विलसनी पुजारीख रणविजय माली के साथ ग्राम के गणमान्य नागरिक डॉ. लालकुमार पटेल, श्री लक्ष्मण पटेल, श्री नवीन पटेल, कंमलेश्वर पटेल की उपस्थिती अहम रही।
समिति के सदस्य गण भारत तिवारी, प्रदीप मिश्रा, किशोर पटनायक, श्रीमति ललिता त्रिपाठी, राजेन्द्र थवाईत आदि उपस्थित रहें।