बोलेरो की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, चालक फरार


बोलेरो की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, चालक फरार
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव-रघुनाथपुर मार्ग पर एक दुखद हादसे में सूरज सिदार नामक युवक की जान चली गई। सूरज मछरी मुड़ा का निवासी था और अपनी मोटरसाइकिल पर घर की ओर जा रहा था, जब पीछे से आ रही एक बोलेरो (क्रमांक सीजी 13 यु सी 2717) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में सूरज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दुर्घटना के तुरंत बाद बोलेरो का चालक गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गया। जब इस हादसे की सूचना मृतक के परिवार को मिली, तो वे गहरे शोक में डूब गए और तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। गांव वाले भी खबर सुनकर घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए। उन्होंने आरोपी को पकड़ने और मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया, जिससे वहां तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पत्थलगांव के एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल और थाना प्रभारी विपिन पांडे अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन और ग्रामवासियों के बीच संवाद के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। इसके बाद सूरज सिदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल, पत्थलगांव भेज दिया गया।
इस दुर्घटना ने स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी और दुख का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बोलेरो चालक की तलाश जारी है।