संस्कार भारती ने किया चित्रकला विशेष कलाकारों का सम्मान



संस्कार भारती ने किया चित्रकला विशेष कलाकारों का सम्मान
सांस्कृतिक प्रदूषण को दूर कर रहा संस्कार भारती – डॉ राजकुमार भारद्वाज
संस्कार भारती सांस्कृतिक कला और साहित्य के माध्यम से समाज में साकारात्मकता लाने का प्रयास करते रहा है और जागरूकता लाने के लिए सदा तत्पर रहा है ।इसे क्रियात्मक रुप देते हुए पिछले दिनों जल संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता आहूत की गई थी जिसमे लगभग 70 प्रतिभागियों ने सहभागिता की थी इसका सम्मान समारोह आशीर्वाद होटल रायगढ़ में आयोजित किया गया ।
संस्कार भारती के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता में तथा डॉ राजकुमार भारद्वाज जी के आतिथ्य में पूरे कार्यक्रम को गति दिया गया । इस दौरान विनोद अग्रवाल , मनहरण सिंह ठाकुर,श्याम नारायण श्रीवास्तव,अरविंद सोनी,सनत चौहान जी मंच पर विराजित रहे ।
100 से अधिक कलाकारों की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के पूजा अर्चना और ध्येय गीत के सामूहिक गान द्वारा किया गया सबको तिलक लगाने के पश्चात वरिष्ठ साहित्यकार सनत चौहान जी को काव्य वाटिका के अगले पड़ाव हेतु सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संगीत मय बनाते हुए संगीत गुरु मनहरण सिंह ठाकुर जी के समूह ने अपने संगीत से सुरभित किया तत्पश्चात् उपस्थित साहित्यकारों ने अपने काव्य सुमन से मंच को सजाया।
अंततः उपस्थित अतिथियों ने चित्रकला का अवलोकन करते हुए विजेताओं के नाम की घोषणा की जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त किया सोनम यादव ने द्वितीय स्थान मयंक चौहान ,तृतीय स्थान नितिन चौहान ,प्रशंसनीय शौर्य अग्रवाल,आदित्य कुमार चौधरी सराहनीय में विवेक प्रधान
,श्रेया प्रधान ,भूमिका मेहर ,कृतिका प्रधान ,रश्मि दास ,महक देवांगन ,कपिल मिरी,सत्यम प्रजापत ,अतुल राज व स्वयं जेठानी ने प्राप्त किया तथा अहिल्या बाई होलकर चित्रकला में प्रथम आए आर्या राठौर तथा राखी यादव,आसमा खातून,और दीक्षा बारेठ को क्रमशः द्वितीय तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार से से सम्मानित किया गया । प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह व मैडल देकर सम्मानित किया गया,शेष सभी प्रतिभागियों को सहभागिता का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम के उद्बोधन में डॉ राजकुमार जी ने संस्कार भारती के महत्त्व को बताते हुए कहा कि समाज में फैल रहे सांकृतिक विकृतियों को दूर करने का काम संस्कार भारती कर रहा है इसके लिए सभी को शुभकामनाएं दी तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ आशा मेहर, डॉ सुधा देवांगन, डॉ अजय पटनायक,अरुणा साहू,धरा देवांगन, स्वाति पंड्या,रामरतन मिश्रा,नेहा ठेठवार ,श्याम नारायण श्रीवास्तव,लिशा पटेल, कृष्णा पटेल,साधना मिश्रा,अमित दुबे,आनंद सिंघनपुरी,कन्हैया लाल गुप्ता,लोकेश गुप्ता, पीताम्बर देवांगन ,डॉ रुक्मणि राजपूत, डॉ गीता उपाध्याय,रामरतन मिश्रा,भोपाल से आए डॉ गुलाब जी,वृंदावती गुप्ता आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही ,इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ गुलशन खम्हारी प्रद्युम्न जी ने किया।