October 11, 2025

dainik

RAIGARH ANCHAL

विधायक उत्तरी जांगड़े ने अपार जनसमूह को संबोधित कर मांगा आशीर्वाद

Spread the love

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जशपुर कछार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विधायक उत्तरी जांगड़े ने अपार जनसमूह को संबोधित कर मांगा आशीर्वाद

समस्त विधानसभा व जिलेवासियों को विधायक उत्तरी ने मकर संक्रांति पर्व की दी बधाई

कोसीर।सारंगढ़ विधानसभा के अंतर्गत महानदी तट जशपुर कछार में मकर संक्रांति महोत्सव मेला का भव्य आयोजन 13 जनवरी से प्रारंभ हो चुकी है जो 15 जनवरी तक चलेगी और इस पावन बेला में छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के तत्वाधान व श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ के आयोजन व समस्त ग्राम वासियों के संयोजन में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक अनुराग शर्मा एवं गायिका कंचन जोशी की रंगारंग छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण, श्रीमती पूनम विधाता पटेल सरपंच,भागीरथी चंद्रा जनपद सदस्य,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,छेदु राम साहू सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष, विष्णु नारायण चंद्रा महामंत्री ,अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि,अशोक अग्रवाल,मुकेश भारद्वाज कोमल वर्मा सरपंच प्रतिनिधि विनोद मधुकर सरपंच प्रतिनिधि वरिष्ठ कांग्रेसी गोपालआदित्य,संतोषआदित्य,अरविंद सारथी,फिरतू माली,प्रकाश राकेश,राजेश रात्रे की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुई सर्वप्रथम अतिथियों का ग्राम वासियों आयोजन समितियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किए तत्पश्चात कार्यक्रम को सर्वप्रथम अरुण मालाकार ने संबोधित किया और कहा कि आपके जशपुर में प्रतिवर्ष मकर संक्रांति मेले का भव्य आयोजन किया जाता है जो प्रशंसनीय हैं इस पावन धारा में आप सबके बीच मुझे आज बोलने का सौभाग्य मिला है जिसके लिए मैं आप सब का हृदय से आभार प्रकट करता हूं इस गांव में माली समाज संख्या में निवास करते हैं मैं भी माली समाज से आता हूं आप सब का आशीर्वाद हम सब को हमेशा मिलता रहा है आगे भी आप सब का आशीर्वाद विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े व कांग्रेस पार्टी को मिलता रहे यही कामना करता हूं आगे कार्यक्रम को विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने संबोधित किया और समस्त मंचासीन अतिथियों व उपस्थित अपार जनसमूह का स्वागत अभिनंदन कर उन्होंने छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दी जा रही सांस्कृतिक कार्यक्रम का शांतिपूर्वक आनंद उठाने आह्वान की और मंच से सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ गायक अनुराग शर्मा वह कंचन जोशी का उस गुच्छ से स्वागत किए और कहा आप सबके बीच में आशीर्वाद मांगने आज आई हूं विधानसभा चुनाव को 10 माह बची हैं वैसे तो मैं विभिन्न कार्यक्रम में आप सबके बीच पहुंचती हूं लेकिन आज का दिन खास है और आप सब का आशीर्वाद मुझे पुनः चाहिए आप सबको पता है कि पूर्व के भाजपा सरकार रमन सिंह ने केवल सारंगढ़ को ठगने का काम किया था उन्होंने ₹21 में धान खरीदने व विधायक चुनकर देने पर सारंगढ़ को जिला बनाने वादा किया था लेकिन एक भी वादा नहीं निभाया हमारी सरकार ने नारा दिया था किसानों का कर्जा माफ,25 रुपए में धान खरीदी बिजली बिल हाफ वादे पूरे हो गए है साथ ही 3 साल में सारंगढ़ को जिला की सौगात भी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने सारंगढ़ के जनता के आवाज को समझ कर जिला बनाया मैंने लगातार जिला की मांग की अब आप लोगों को नजदीक में जिला हो जाने से आपके सभी कार्य आसानी से होंगे साथ ही हमारे बच्चों को आसानी से उच्च शिक्षा जिला में उपलब्ध होगी और कई प्रकार की सुविधाएं आप सबको मिलेगी मैं आप सबको कहना चाहूंगी कि चुनाव में 10 माह बचे हैं और आप सब का आशीर्वाद मुझे दोबारा चाहिए जय हिंद जय भारत जय छत्तीसगढ़ इसी तरह रात भर अनुराग शर्मा व कंचन जोशी की छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई और हजारों की संख्या में कार्यक्रम का आनंद उठाएं इस अवसर पर रामाधार यादव,युवराज चंद्रा,अंजोर सिंह,श्यामलाल माली,बरतू माली,श्यामू माली,चमार सिंग,दयालु माली,सेटो माली,पदम माली,रामाधार माली ,राम माली , पितर माली , घोरसू माली ,भको दोलो माली,मकरांदी माली ,दुलारू माली,भोभला माली,लाल बहादुर,सनत चंद्रा,गोल्डी कुमार लहरे विधायक मीडिया प्रभारी युवा मितान क्लब के साथीगण,गणमान्य जन जनप्रतिनिधि गण व क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Open Book

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.