October 15, 2025

dainik

RAIGARH ANCHAL

प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेजों से मिलेगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा और शिक्षा : वित्त मंत्री

Spread the love

प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेजों से मिलेगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा और शिक्षा : वित्त मंत्री

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर ने अपने 14वें स्थापना दिवस पर प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों को रेखांकित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रायगढ़ विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि एआईआईएमएस रायपुर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य क्षेत्र का जीवनदायी एवं सशक्त केंद्र बन चुका है। चिकित्सा सेवाओं, शिक्षा और शोध के क्षेत्र में इस संस्थान ने देश को नई दिशा प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को सुलभ, किफायती और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एआईआईएमएस जैसी संस्थाओं के माध्यम से जहां गंभीर बीमारियों का उपचार संभव हो रहा है, वहीं यहां की विशेषज्ञ टीम लगातार नए शोध कर रही है, जिसका लाभ पूरे देश को मिल रहा है।

वित्त मंत्री चौधरी ने यह भी उल्लेख किया कि सरकार प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रही है। इन कॉलेजों के माध्यम से जनता को उत्कृष्ट इलाज के साथ-साथ युवाओं को उच्चस्तरीय चिकित्सकीय शिक्षा और प्रशिक्षण मिलेगा। इससे न केवल चिकित्सा क्षेत्र की कमियों की पूर्ति होगी, बल्कि प्रदेश की भावी पीढ़ी को रोजगार और अवसर भी प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में चिकित्सकों, विद्यार्थियों और स्वास्थ्यकर्मियों की सहभागिता उल्लेखनीय रही।

Open Book

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.