छत्तीसगढ़ की शान – चक्रधर समारोह में रायगढ़ की बिटिया सौम्या शर्मा का मंचन


छत्तीसगढ़ की शान – चक्रधर समारोह में रायगढ़ की बिटिया सौम्या शर्मा का मंचन
रायगढ़ की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर चक्रधर समारोह विगत कई वर्षों से प्रदेश ही नहीं, देश–विदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। इस भव्य आयोजन ने रायगढ़ को एक अलग सांस्कृतिक ऊँचाई प्रदान की है। यहाँ लोकल कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से इस समारोह को गौरवान्वित करते रहे हैं।
इसी गौरवशाली परंपरा में इस वर्ष रायगढ़ की एक सामान्य घर की होनहार बिटिया सौम्या शर्मा को मंचन का अवसर प्राप्त हुआ है। यह न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि संपूर्ण रायगढ़वासियों के लिए गर्व का विषय है। सौम्या ने अपनी निरंतर साधना, मेहनत और लगन से कला के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। अब वह इस प्रतिष्ठित मंच पर अपनी प्रस्तुति से शहर का नाम और भी ऊँचा करेंगी।
हम समस्त रायगढ़ वासियों एवं प्रदेशवासियों से विनम्र आग्रह करते हैं कि आप सभी अपनी उपस्थिति देकर सौम्या का उत्साहवर्धन करें। आपकी गूंजती तालियाँ और आशीर्वाद उनके आत्मविश्वास को और सशक्त करेंगे।
कार्यक्रम विवरण :
📍 स्थान – चक्रधर समारोह स्थल, रायगढ़
📅 दिनांक – 01 सितम्बर 2028
⏰ समय – सायं 5:45 बजे से
आपकी उपस्थिति इस अवसर को और भी भव्य बनाएगी।
प्रार्थनीय :
संजय शर्मा, अजय शर्मा, अमित शर्मा, सुमित शर्मा, प्रतीक शर्मा,
कनिष्क शर्मा, कृतिक शर्मा एवं समस्त दायमा परिवार रायगढ़।