October 12, 2025

dainik

RAIGARH ANCHAL

अन्नपूर्णा मुहिम ने एक ऐसे बुजुर्ग गरीब महिला के चेहरे पर लौटाई मुस्कान और जगाई जीने की आस

Spread the love

*अन्नपूर्णा मुहिम ने एक ऐसे बुजुर्ग गरीब महिला के चेहरे पर लौटाई मुस्कान और जगाई जीने की आस…*
धरमजयगढ़, रायगढ़ । संत रामपाल महाराज के मार्गदर्शन में संचालित अन्नपूर्णा मुहिम गरीब और जरूरतमंद असहाय परिवारों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। इस अभियान के अंतर्गत निःशुल्क अनाज, कपड़े और आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाई जाती है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को भरपूर सहारा मिल रही है।

इसी कड़ी में धरमजयगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत कापू के ग्राम पखनाकोट निवासी सुनी बाई रजक (उम्र 80 वर्ष) को इस मुहिम के तहत मदद मिली। यह अकेली है इनका परिवार नहीं है और खुद धनुष्टंकार बीमारी से पीड़ित होने के कारण बहुत मुश्किल से चारों हाथ पैर के सहारे चल पाती है इनके पास आय का कोई साधन नहीं है और न किसी प्रकार का पेंशन मिलता है न राशन कार्ड से राहत ऐसे में जिंदगी कैसे काट रही थी जो बहुत ही चिंतनीय है। जैसे तैसे आस पड़ोस से बचा खुचा बासी भोजन मिल जाने से जिंदगी चल रही थी।

सूचना मिलने पर संत रामपाल जी महाराज के अन्नपूर्णा मुहिम की सेवादार टीम ने सर्वे कर तत्काल सुनी बाई रजक के घर चावल, आटा,दाल, तेल, मसाले, हल्दी, दूध पाउडर , चाय, शक्कर, आलू, प्याज, कपड़े,चारपाई,बर्तन और अन्य राहत सामग्री प्रदान की। गांव के नागरिकों ने संत रामपाल जी महाराज जी के इस मुहिम व सेवा भाव को खूब सराहा। टीम ने यह भी सुनिश्चित किया कि सामग्री खत्म होने से दो दिन पहले ही नया राशन उनके घर पहुंचा दिया जाएगा।

सेवादारों द्वारा बताया गया कि जब तक परिवार की आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं हो जाता, तब तक उन्हें हर महीने आजीवन यह सहायता मिलती रहेगी और उन्होंने बताया कि संत रामपाल जी महाराज जी का नारा है-
*रोटी, कपड़ा, शिक्षा और मकान,*
*हर गरीब को देगा कबीर भगवान।*

Open Book

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.