गौ मांस के लिए काले रंग के बैल की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी


गौ मांस के लिए काले रंग के बैल की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
पत्थलगांव, जशपुर। जिले से गौ-वंश हत्या का गंभीर मामला सामने आया है। मयूरचुंदी गांव के एक ग्रामीण ने अपने ही काले रंग के बैल की हत्या कर उसका मांस खाने और बेचने की मंशा से घर में रखा था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सुधीर कुजूर (48 वर्ष) एवं वीरसिंह कुजूर (55 वर्ष), दोनों निवासी मयूरचुंदी खरवाडीपा थाना तपकरा शामिल हैं। 17 जुलाई 2025 को ग्राम मयूरचुंदी के कुछ जागरूक ग्रामीणों ने एसडीओपी कुनकुरी को सूचना दी कि सुधीर कुजूर अपने घर में गौ-वंश का वध कर उसका मांस बेचने और खाने के लिए तैयार कर रहा है।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी श्री विनोद मंडावी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दबिश दी। जांच के दौरान आरोपियों के पास से 49 किलोग्राम गौ मांस, अवशेष, काटने के औजार, तराजू व बाट बरामद किया गया। वीरसिंह कुजूर के पास से भी 2 किलो गौ मांस जब्त किया गया।
पुलिस पूछताछ में सुधीर कुजूर ने स्वीकार किया कि 16 जुलाई की शाम अपने काले रंग के बैल को टंगिया से मारकर वध किया था और मांस को घर में रखा था। उसके साथ अन्य साथी भी इस घटना में शामिल थे, जो फरार हैं। आरोपियों को उसी दिन गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
ग्रामवासियों की सजगता से यह मामला सामने आया। पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या चौकी को दें। “ऑपरेशन शंखनाद” अभियान के अंतर्गत ऐसी कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी।