रसायन और विज्ञान के शिक्षकों का हुआ उन्मुखीकरण — डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा ने कराया प्रयोग आधारित प्रशिक्षण


रसायन और विज्ञान के शिक्षकों का हुआ उन्मुखीकरण — डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा ने कराया प्रयोग आधारित प्रशिक्षण।
जशपुर नगर, 18 जुलाई।
कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में संचालित यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के अंतर्गत हायर सेकेंडरी के रसायन और हाई स्कूल के विज्ञान विषय के 158 शिक्षकों के लिए विशेष प्रायोगिक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सेजेस हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर में किया गया। कार्यशाला में शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा ने शिक्षकों को दैनिक जीवन की सामान्य वस्तुओं का उपयोग करते हुए रसायन के कई प्रयोग कराए। इन प्रयोगों के दौरान शिक्षकों की शंकाओ का भी उन्होंने समाधान किया।
प्रशिक्षण के दौरान उन्हें कई सरल रासायनिक एवं भौतिक प्रयोग करके दिखाए गए। कराए गए प्रयोग में ग्लूकोज टेस्ट, अमोनिया टेस्ट, स्टार्च टेस्ट, ऑक्सीजन निर्माण, एग्ज़ोथर्मिक रिएक्शन, मोल कॉन्सेप्ट, विस्थापन अभिक्रिया, सेल फंक्शन, ठोसों में संतुलन, नेचुरल एसिड-बेस टेस्ट, इलेक्ट्रोलिसिस, अधिशोषण एवं अवशोषण, परासरण, सूचक पर आधारित प्रयोग एवं परासरण दाब इत्यादि शामिल रहे ।
इन प्रयोगों को करने के लिए दैनिक जीवन की सामान्य वस्तुओं नींबू, नमक, शक्कर, पनीर, स्पांन्ज, गुड़हल का फूल, कपूर, नैप्थलीन, मोमबत्ती, माचिस, चुना, फिटकरी, हल्दी, ग्लूकोज, चुकंदर, आलू, कोयला जैसी घरेलू एवं प्राकृतिक वस्तुओं के साथ-साथ सामान्य केमिकल विनेगर, बेकिंग सोडा, अमोनियम क्लोराइड, लिटमस पेपर आदि का उपयोग किया गया।
अंत में शिक्षा गुणवत्ता पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकों को कक्षा में स्वयं प्रयोग कराकर बच्चों में वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा को विकसित करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि सभी शिक्षक कक्षा में विद्यार्थियों को भी प्रयोग आधारित अध्यापन को विशेष महत्व देंगे।
यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु जिले के शिक्षकों का उन्मुखीकरण 3 जुलाई से ही आयोजित किया जा रहा है, जो 18 अगस्त तक चलेगा।
कार्यशाला के आयोजन में रोजगार अधिकारी सुश्री दुर्गेश्वरी सिंह, नायब तहसीलदार रोहित गुप्ता का विशेष योगदान रहा। कार्यशाला में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय, संजय दास सहित जिले के विद्यालयों के व्याख्याता उपस्थित रहे।