ुख्यमंत्री भी बने छात्र बगिया प्राथमिक स्कूल में नन्हीं छात्रों के साथ कुर्सी टेबल में बैठक सीखें आधुनिक पढ़ाई के गुणमुख्यमंत्री ने तीसरी कक्षा की छात्रा डॉली गुप्ता को दुलारते हुए कहा पढ़ाई अच्छा से करना है ना मोबाइल ज्यादा नहीं .. . पत्थलगांव मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय शनिवार को कांसाबेल विकास खंड के बगिया हाई स्कूल में सम्पर्क स्मार्ट स्कूल कार्यकम के शुभारंभ के अवसर पर कक्षा तीसरी और चौथी की नन्ही मुन्नी छोटी बालिकाओं को अच्छा से पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किए उन्होंने बड़े ही सरल सहज और आत्मियता से बच्चों से मिले और बगिया गांव की रहने वाली कक्षा तीसरी की नन्ही बालिका डॉली गुप्ता से उनका परिचय जाना और दुलारते हुए कहा पढ़ाई ठीक से करना है न मोबाइल ज्यादा नहीं देखना।बच्चों को मुख्यमंत्री ने मोबाइल से दूर रहने और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं ।मुख्यमंत्री के साथ बैठक बच्चों ने सम्पर्क स्मार्ट स्कूल के नवाचार पढ़ाई के गुण सीखें।