जिले के वन अंचलों पर हाथियों का आतंक जारी . . . . पत्थलगांव जशपुर के वन अंचलों पर हाथियों का आतंक से लोग भयभीत एवं डरे हुए है । गुरुवार को हाथियों ने एक ग्रामीण को बुरी तरह घेर लिया ।जान बचाने के लिए आंदमी करीब 3 घण्टे तक पेंड पर चढ़ा रहा ।वन विभाग टीम ने बड़ी मस्कत से हाथियों को भगाकर पेंड पर फंसे युवक का रेस्क्यू किया ।यह घटना फरसाबहार के बनगांव की है ।दूसरी घटना इसके ठीक अगले दिन इसी हाथी के दल से बिछड़े एक हाथी ने फरसाबहार के रेमते में शौच गयी एक दिव्यांग महिला को बुरी तरह से कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि दिव्यांग होने के कारण महिला भाग नहीं पाई और हाथी के चपेट में आ गयी ।


जिले के वन अंचलों पर हाथियों का आतंक जारी . . . . पत्थलगांव जशपुर के वन अंचलों पर हाथियों का आतंक से लोग भयभीत एवं डरे हुए है । गुरुवार को हाथियों ने एक ग्रामीण को बुरी तरह घेर लिया ।जान बचाने के लिए आंदमी करीब 3 घण्टे तक पेंड पर चढ़ा रहा ।वन विभाग टीम ने बड़ी मस्कत से हाथियों को भगाकर पेंड पर फंसे युवक का रेस्क्यू किया ।यह घटना फरसाबहार के बनगांव की है ।
दूसरी घटना इसके ठीक अगले दिन इसी हाथी के दल से बिछड़े एक हाथी ने फरसाबहार के रेमते में शौच गयी एक दिव्यांग महिला को बुरी तरह से कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि दिव्यांग होने के कारण महिला भाग नहीं पाई और हाथी के चपेट में आ गयी ।
Open Book