रेत खाली कर वापस आ रही ट्रेक्टर पेड़ से जा टकराईं चालक की मौत


घरघोड़ा थाना क्षेत्र में 15 सितम्बर की रात लगभग 10 बजे एक दुखद घटना सामने आई, जिसमें रेत खाली करके वापस आ रही ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में ट्रेक्टर चालक की गंभीर रूप से चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक राठिया (24 वर्ष), पुत्र राम बगस राठिया, निवासी टेरम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दीपक राठिया कंचनपुर घाट से रेत लोड करके रायकेरा में खाली करने के लिए गया था। वापसी के दौरान कोटरीमाल के मुस्कुरा के पास ट्रेक्टर नियंत्रण खो बैठा और सीधे पेड़ से टकरा गया। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर भी टेरम निवासी का बताया जा रहा है। हादसे के बाद घरघोड़ा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मर्ग दर्ज कर जांच में जुट गई है। मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोगों में गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस ने ट्रैक्टर व शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के अन्य पहलुओं से ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। पुलिस की शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने का मुख्य कारण वाहन की तकनीकी खराबी थी या चालक की चूक। आगामी दिनों में जांच पूरी कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।