बांयफ्रेंड को मोटरसाइकिल दिलवाने गर्लफ्रेंड बनी चोर


बॉयफ्रेंड का शौक पूरा करने गर्लफ्रेंड बनी चोर, परिचित के घर से 2 लाख की चोरी
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड की मोटरसाइकिल खरीदने की ख्वाहिश पूरी करने के लिए अपने ही परिचित के घर चोरी कर ली। यह घटना नरहरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हल्बा चौकी के डूमरपानी गांव की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटे में आरोपी प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 8 अगस्त 2025 की है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित कन्हैया पटेल ने 9 अगस्त को चौकी हल्बा में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त की दोपहर करीब 1 बजे वे डूमरपानी से बाजार में सब्जी बेचने गए थे। रात करीब 8 बजे घर लौटने पर उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ है और घर का सामान बिखरा पड़ा है। घर के अंदर रखी दो पेटियों में से ₹95,000 नकद, सोने का मंगलसूत्र, मराठी माला, कान के टॉप्स, चांदी की करधनी और पायल गायब थे।
शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में चौकी प्रभारी निरीक्षक मालिक राम केवट के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गांव के ही करूणा पटेल और ताम्रध्वज विश्वकर्मा घटना के दिन संदिग्ध रूप से इधर-उधर घूम रहे थे। शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया गया और सख्ती से पूछताछ की गई।
पूछताछ में करूणा पटेल ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके प्रेमी ताम्रध्वज को मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसों की जरूरत थी। इसी वजह से दोनों ने मिलकर परिचित के घर चोरी करने की योजना बनाई। योजना के तहत 8 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे करूणा घर में घुस गई, जबकि ताम्रध्वज बाहर से निगरानी करता रहा। करूणा ने बसूला से ताला तोड़कर पेटियां खोलीं और उनमें रखी नकदी व आभूषण निकाल लिए। नकदी रकम उसने प्रेमी को दे दी और आभूषण अपने घर छुपा दिए।
पुलिस ने दबिश देकर ताम्रध्वज के घर से ₹95,000 नकद और करूणा के घर से सभी चोरी किए गए आभूषण बरामद कर लिए। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग ₹2 लाख आंकी गई है।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस सफल कार्रवाई में चौकी प्रभारी निरीक्षक मालिक राम केवट, प्रधान आरक्षक सुकदेव ध्रुव, आरक्षक चंद्रभान टेकाम और अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह घटना इस बात की मिसाल है कि लालच और गलत संगत इंसान को अपराध के रास्ते पर ले जा सकती है, भले ही वह अपने किसी करीबी के साथ ही विश्वासघात क्यों न हो।