October 12, 2025

dainik

RAIGARH ANCHAL

रायगढ़ फोटोग्राफी एसोसिएशन (आर.पी.ए.) द्वारा आयोजित सोनी कंपनी का भव्य वर्कशॉप सम्पन्न

Spread the love

रायगढ़ फोटोग्राफी एसोसिएशन (आर.पी.ए.) द्वारा आयोजित सोनी कंपनी का भव्य वर्कशॉप सम्पन्न

रायगढ़ फोटोग्राफी एसोसिएशन (आर.पी.ए.) ने फोटोग्राफी कला को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के उद्देश्य से दिनांक 10 अगस्त 2025 को होटल अंश, रायगढ़ में सोनी कंपनी के सहयोग से एक भव्य वर्कशॉप का आयोजन किया, जो पूर्ण रूप से सफल रहा। यह आयोजन फोटोग्राफी के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और रचनात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
इस विशेष वर्कशॉप में सोनी कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दिलीप अग्निहोत्री, तकनीकी विशेषज्ञ और अल्फा स्पेसलिस्ट श्री सुधाकर जी, तथा चंडीगढ़ से पधारे विख्यात मेंटर श्री साजन मदान जी ने अपनी विशेषज्ञता और अनुभव साझा किए। इन विशेषज्ञों ने वेडिंग फोटोग्राफी के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों, कैमरा लाइटिंग, लेंस के उपयोग, और शूटिंग की नवीनतम शैलियों पर गहन जानकारी प्रदान की। प्रतिभागियों को यह समझाया गया कि वर्तमान समय में वेडिंग फोटोग्राफी को किस प्रकार रचनात्मक और तकनीकी रूप से बेहतर बनाया जा सकता है, ताकि हर पल को और अधिक जीवंत और यादगार बनाया जा सके।
वर्कशॉप में रायगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों जैसे सरिया, बरमकेला, घरघोड़ा, तमनार, और पुसौर से बड़ी संख्या में उत्साही फोटोग्राफरों ने भाग लिया। इस आयोजन में फोटोग्राफरों ने न केवल नई तकनीकों को सीखा, बल्कि अपने अनुभवों को आपस में साझा कर एक-दूसरे से प्रेरणा भी ली। यह वर्कशॉप फोटोग्राफी के शौकीनों और पेशेवरों के लिए एक अनूठा मंच साबित हुआ, जहाँ उन्हें अपनी कला को और निखारने का अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाने में रायगढ़ फोटोग्राफी एसोसिएशन के पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री श्रवण चौहान, उपाध्यक्ष श्री आलोक प्रधान, सचिव श्री नंदू भैया, कोषाध्यक्ष श्री अजय सिंह राजपूत, संजय सिंह और कार्यकारिणी के अन्य सम्मानित सदस्यों श्री सुमित दिप्तांशु, श्री नरेश, श्री जितेंद्र, श्री राजू, श्री डीग्री, श्री और श्री प्रेम की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को और अधिक सफल बनाया। इनके नेतृत्व और समर्पण ने इस कार्यक्रम को एक यादगार अनुभव में बदल दिया।
रायगढ़ फोटोग्राफी एसोसिएशन का यह प्रयास फोटोग्राफी कला को प्रोत्साहित करने और स्थानीय फोटोग्राफरों को वैश्विक स्तर की तकनीकों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भविष्य में भी आर.पी.ए. इस तरह के आयोजनों के माध्यम से फोटोग्राफी समुदाय को प्रेरित और शिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Open Book

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.