प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की जानकारी


प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की जानकारी
बेरोजगार युवाओं में कौशल को बढ़ावा देने तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना प्रारंभ की गई है। किरोड़ीमल शासकीय पॉलिटेक्निक, रायगढ़ के प्राचार्य डॉ मोहन हरि सोनी ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में बताया कि रायगढ़ जिले के युवाओं के लिए योजना अंतर्गत पंजीयन] आवेदन के लिए किरोड़ीमल शासकीय पॉलिटेक्निक, रायगढ़ के कंप्यूटर लैब 3 में में 10 से 12 मार्च को सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर लगाया जा रहा है। अभ्यर्थी इस शिविर में उपस्थित होकर निशुल्क पंजीयन] आवेदन कर सकते है। योजना में 10 वीं, 12 वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी जो नियमित उच्च शिक्षा में पंजीकृत न हो, किसी नियमित जॉब, नियोजन में न हो, आवेदक के परिवार में कोई सदस्य शासकीय नौकरी में न हो, परिवार के किसी सदस्य की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो व आवेदक की उम्र 21 से 24 वर्ष तक हो वे इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार को ₹5,000 प्रति माह स्टाइपेंड एवं ₹6,000 की एकमुश्त वित्तीय सहायता (ग्रांट) दी जाएगी। इंटर्नशिप के लिए आवेदन के लिए एक ऑनलाईन पोर्टल (https://pminternshi p.mca.gov.in) प्रारंभ किया है, जिसका उपयोग करके आवेदन फार्म भरा जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क है। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 12 मार्च है। आवेदन किसी भी लोक सेवा केन्द्र अथवा स्वयं के मोबाइल से भी किया जा सकता है। आवेदन के लिए आधार कार्ड, संबंधित शैक्षणिक योग्यता जैसे 10 वीं-12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या स्नातक की अंकसूची, प्रमाण पत्र, आधार सीडेड बैंक खाते के पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य है। इंटर्नशिप कॉर्पोरेट मंत्रालय द्वारा चयनित कंपनियों जिसकी सूची पोर्टल में दी गई है। किसी एक कंपनी में करनी होगी यह केवल 1 वर्ष के लिए ही होगी। अधिक जानकारी के लिए किरोड़ीमल शासकीय पॉलिटेक्निक, रायगढ़ के श्री विवेकानंद पटनायक, टी. पी.ओ.] श्री बजरंगलाल पाणिग्राही] व्याख्याता सिविल इंजी] श्रीमती कृति रस्तोगी] व्याख्याता मेके इंजी] श्री विपिनचन्द्र डहरिया, व्याख्याता ई. टी एंड टी.] श्री सूर्यकांत कौशिक ] व्याख्याता कंप्यूटर साइंस इंजी] श्री ईश्वर सिंह] व्याख्याता मेटलर्जी इंजी] श्री बसंत कुमार पटेल] व्याख्याता ई. टी एंड टी] श्रीमती ऋचा शर्मा] तकनिकी सहायक से संपर्क करें।