शिक्षाविद सतीश पांडे का देहावसान


*शिक्षाविद सतीश पांडे का देहावसान*
रायगढ़, 3 अगस्त दोपहर 2:30 बजे बेंगलुरु के एक अस्पताल में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी स्वर्गीय अक्षय कुमार पांडे के जेष्ठ पुत्र श्री सतीश कुमार पांडे का लगभग 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी प्रारंभिक शिक्षा बड़े नवापारा तथा महाविद्यालय शिक्षा स्नातक एवं स्नातकोत्तर किरोड़ीमल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय रायगढ़ में संपन्न हुआ। प्रारंभ से ही मेधावी छात्र के रूप में अपने स्कूल और कॉलेज में जाने जाते थे, गणित विषय में उन्हें महारत हासिल थी। शिक्षा उपरांत उनकी पहली पदस्थापना उच्च श्रेणी शिक्षक के रूप में कोष्टापारा स्थित गर्ल्स स्कूल (पुत्री शाला) में हुई। तत्पश्चा इनकी पदोन्नति सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के रूप में हुई कुछ वर्षों तक जिला रायगढ़ के इस पद पर रहने के पश्चात श्री सतीश पांडे की अंतिम पदस्थापन संयुक्त संचालक कार्यालय अंबिकापुर सरगुजा संभाग में हुई। स्वास्थ्यगत कारणों से इन्हें शैक्षिक सेवानिवृत्ति लेनी पड़ी। और तब से इनके जीवन और स्वास्थ्य के बीच संघर्ष जारी रहा और आज 3 अगस्त 2025 को दोपहर 2:30 बजे अपने एक पुत्र और एक पुत्री, बहन और श्री तपिश पांडे (SDM alirajpur Madhya Pradesh) जैसे भाई को रोता भी बिलखता छोड़ स्वर्ग गमन को चले गए।
श्री सतीश पांडे की अंतिम यात्रा, पंडरी पानी स्थित उनके निवास स्थान आराधना निकुंज से 4 अगस्त दिन सोमवार को मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।
🌷 ओम शांति🌷