
*राशि स्टील पॉवर लिमिटेड में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 74 लोगों ने किया रक्तदान*
*मानवसेवा माधवसेवा के संकल्प के साथ कार्य कर रही हेल्पिंग हैंड्स*Bilaspur news
राशि स्टील एंड पॉवर लिमिटेड, पाराघाट जयराम नगर में बुधवार को एक प्रेरणादायक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन और दैविक पथ संस्था के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ, जिसमें मानव सेवा की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।शिविर में कुल 74 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर सामाजिक उत्तरदायित्व निभाया। रक्तदाताओं में संयंत्र के कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही, जो उनके सेवा-भाव को दर्शाता है।
संस्था के डायरेक्टर रोहित अग्रवाल एवं श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने कहा, रक्तदान एक महान कार्य है, जो न केवल किसी की जान बचा सकता है, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदना का संदेश भी देता है। प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में हिस्सा लेना चाहिए।शिविर में प्रशिक्षित चिकित्सा टीम की निगरानी में सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से रक्त संग्रह किया गया। आयोजन की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र, एक स्मृति स्वरूप पौधा एवं टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की सफलता में संस्था के समर्पित सदस्यों, संयंत्र प्रबंधन तथा स्थानीय समुदाय का विशेष सहयोग रहा। यह आयोजन न केवल मानवता की सेवा का उदाहरण बना, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और जागरूकता भी फैलाने में सफल रहा।
उक्त कार्यक्रम में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन से प्रदेश अध्यक्षा बबीता अग्रवाल, विन्नी सलूजा , अल्पना शर्मा , पूजा छाबड़ा , सोनम सलूजा , अंकुर अग्रवाल , तरुण अग्रवाल, अमित केडिया, अनामिका मिश्रा शामिल हुए।
वही राशि स्टील में हेल्पिंग हैंड्स के प्रदेश उपाध्यक्षा ज्योति अग्रवाल द्वारा बबीता अग्रवाल एवं सोनम सलूजा का जन्मदिन भी मनाया गया।